ADSENSE 728 X 90

March 30, 2016

Shri YUNUS KHAN Contact Number | Address | Email


Name: Shri YUNUS KHAN

Minister for Public Works Department

Office Address : 6016, Mantralaya Bhawan, Jaipur-

Office Phone : +91 141 2227781

Party : BJP

Constituency : Deedwana

House : MLA

3 comments:

  1. युनिष खान जी सबसे ज्यादा लापरवाही सार्वजनिक निर्माण विभाग की वजह से राजस्थान के पाली जिले की सडको की हालत खराब ग्राम पंचायत बुसी पंचायत समिति रानी जिला पाली राजस्थान सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड पाली द्वारा स्टेट्स क्रमांक 735 दिनांक 15/5/2017को सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर को भेजी गई है लेकिन आजदिन तक विभाग ने पुल बनाने की स्वीकृति प्रदान नही की जल्द से जल्द पुल बनाने की स्वीकृति प्रदान कराने की कृपा करावे

    ReplyDelete
  2. सबसे ज्यादा नुकसान जनता को हो रहा है यह सार्वजनिक निर्माण विभाग की लापरवाही से कइ बार ग्राम पंचायत बुसी पंचायत समिति रानी जिला पाली राजस्थान में बेरा नोकरा से बेरा नाडा तक नदी मे पुल बनाने की मांग की जिस पर अभिषासी अभियन्ता बताते हैं कि पुल बनाने की स्वीकृति नही सपंर्क पर शिकायत न 1016130959708हे स्टेट्स क्रमांक 735 दिनांक 15 /5/2017को सार्वजनिक निर्माण विभाग मुख्यालय पर भेज दिया है

    ReplyDelete
  3. सभी पत्रकार बंधुओं और समाज जनों को मेरा प्रणाम आज बालाजी महाराज के पवित्र स्थल होरी हनुमान जी जाना हुआ जो कि मध्य प्रदेश की सीमा से 5 किलोमीटर की दूरी पर है उस 5 किलोमीटर के रास्ते को पार करने में हमें जितना समय लगा इतना समय दलोदा से होरी हनुमान जी से 5 किलोमीटर दूर पहुंचने में नहीं लगा इतना समय इस 5 किलोमीटर के खराब खस्ताहाल सड़क में लगा इस रोड पर परिवार के साथ जो भी व्यक्ति जाता है वह पुनः जैसे-तैसे हाथ जोड़कर उस रास्ते से निकलने की कोशिश करता है राजस्थान सरकार के विकास की गाथा इस मार्ग पर बता रही है कितना विकास प्रतापगढ़ जिले में हुआ है पुनः अरनोद होते हुए प्रतापगढ़ के रास्ते से आना हुआ वह रास्ता भी इस भयंकर हालत में था कि जो व्यक्ति एक बार चला जाए वह दोबारा जाने का नाम नहीं लेगा मेरा आप सभी से निवेदन है हमारे राजस्थान सरकार व लोकप्रिय विधायक लोकप्रिय सांसद प्रतापगढ़ जिले के जिला प्रमुख इन सभी को प्रसिद्ध धार्मिक स्थल होरी हनुमान जी की सड़क का निर्माण करवाने के लिए आप सभी विनती करें भगवान बालाजी महाराज की कृपा सब पर बनी रहे धन्यवाद💐💐🙏🏻🙏🏻

    ReplyDelete